Pages

TikTok को टक्कर देगा YouTube ला रहा है ये फीचर | YouTube Vs TikTok

चीनी कंपनी ByteDance की स्वामित्व वाली सोशल नेटवर्किंग ऐप TikTok आज दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुकी जिसपर यूज़र्स किसी भी टॉपिक को लेकर या किसी गाने पर मनोरंजक और अपनी मनपसंद शॉर्ट वीडियो बनाते हैं और शेयर करते हैं।  अब यूट्यूब भी अपने क्रिएटर्स को कुछ इनोवेटिव नया देना चाहता है तथा TikTok को टक्कर देने के लिए  YouTube एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे YouTube यूजर्स TikTok की ही तरह शॉर्ट वीडियोज बना कर शेयर कर सकेंगे।

द इंफॉर्मेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यूट्यूब 'शॉर्ट्स' नाम के फीचर पर काम कर रही है, जिसे मौजूदा मोबाइल ऐप के तहत ही लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार गूगल की यूट्यूब टीम अभी इस फीचर को विकसित करने का काम कर रही है और 2020 के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा और इसे ‘Shorts' नाम से जाना जाएगा। इस फीचर के जरिए यूट्यूब इस सेगमेंट में TikTok को कड़ी टक्कर देता नज़र आएगा।

इसमें यूजर्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो क्लिप्स को गूगल के बड़े लाइसेंस्ड म्यूजिक और सॉन्ग कैटेलॉग का भी फायदा मिलेगा और यूट्यूब क्रिएटर्स कंटेंट बनाने के लिए इन म्यूजिक और सांग्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

गौरतलब है की साल 2016 में चीनी कंपनी ByteDance ने TikTok के चीनी स्वरुप Douyin को मार्किट में उतरा था जो काफी पॉपुलर हुआ और इसको दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए ByteDance ने साल 2017 में एक पॉपुलर एप Musically को खरीद लिया और इसें TikTok  नाम दिया गया, TikTok अब दुनियाभर के युवाओं में काफी पॉपुलर बना हुआ है।